शादी के एक साल बाद जानें किस वजह से आई सोहा-कुणाल के रिश्ते में दरार?
शादी के महज एक साल बाद ही सोहा अली खान और कुणाल खेमू के रिश्ते में दरार आने की खबरें सामने आ रही हैं। सोहा और कुणाल के बीच किसी तीसरे की एंट्री नहीं हुई है, लेकिन बेबी की वजह से इनके रिश्ते में खटपट हो रही है। क्या है पूरा मामला...
-Spotboye.com में छपी खबर के मुताबिक, कुणाल (32) की ख्वाहिश है कि जल्द ही सोहा (37) मां बने।
-मम्मी बनने से पहले सोहा कुछ और फिल्में करना चाहती हैं। इसलिए वे मां बनने को राजी नहीं है।
-सोहा समझाने की कोशिश कर रही हैं। लेकिन कुणाल मानने को तैयार नहीं हैं। इस वजह से दोनों के बीच जमकर झगड़ा हो गया है।
-कुणाल की फैमिली भी चाहती है कि जल्द से जल्द यह कपल पेरेंट बने।
2 साल लिव-इन में रहने के बाद हुई थी शादी...
-पिछले साल 25 जनवरी को सोहा अली खान और कुणाल की शादी हुई थी।
-शादी से पहले कपल 2 साल लिव-इन रिलेशनशिप में भी रहा था।
-जोड़ी की मुलाकात साल 2009 में फिल्म 'ढूंढते रह जाओगे' के सेट पर हुई थी।
-तीन साल डेटिंग और फिर लिव-इन रिलेशनशिप में रहने के बाद, इन्होंने जनवरी 2015 में शादी की थी।
शादी के एक साल बाद जानें किस वजह से आई सोहा-कुणाल के रिश्ते में दरार?
Reviewed by bollywoodkhabri
on
12:29 AM
Rating:
Post a Comment