Header Ad

Post AD Top

Advertisement

विद्या बालन की कजिन है ये एक्ट्रेस, रेप पर कमेंट के बाद आईं सुर्खियों में



एक्ट्रेस विद्या बालन की कजिन और साउथ इंडियन फिल्मों की सुपर स्टार प्रियामणि (प्रिया वासुदेव मणि अय्यर) 4 जून को अपना 32 साल की हो गई हैं। प्रियामणि का जन्म 1984 में बेंगलुरू में हुआ था। स्कूल ईयर्स में ही प्रियामणि ने मॉडलिंग शुरू कर दी थी और उन्होंने तब कांचीवरम सिल्क और इरोड सिल्क के लिए मॉडलिंग की थी। प्रिया जब 12वीं में थीं, तभी तमिल डायरेक्टर भारतीराजा ने उन्हें फिल्म इंडस्ट्री में इंट्रोड्यूस किया। जब सोशल मीडिया पर लोगों ने बताया, आमिर की बहन...

इसी साल 28 अप्रैल को केरल के एर्नाकुलम में 30 साल की दलित स्टूडेंट से गैंग रेप के मामले में प्रियामणि ने कॉन्ट्रोवर्शियल ट्वीट में लिखा था - 'भारत लड़कियों के लिए सेफ नहीं हैं, उन्हें देश छोड़ देना चाहिए।' प्रियामणि के इस ट्वीट के बाद ट्विटर यूजर्स ने उन्हें जमकर लताड़ लगाई थी। कई ने तो उन्हें एंटी नेशनल और आमिर खान की बहन तक कह दिया था।

शाहरुख की 'चेन्नई एक्सप्रेस' में भी थीं प्रियामणि

शाहरुख खान की फिल्‍म 'चेन्नई एक्सप्रेस' के एक गाने 'वन, टू, थ्री, फोर गेट ऑन द डांस फ्लोर' में प्रियमणी ने गेस्‍ट अपियरेंस दिया था। इसके अलावा वो डायरेक्टर मणिरत्नम की फिल्म 'रावण' में अभिषेक बच्चन के साथ नजर आ चुकी हैं। प्रियामणि ने तमिल और मलयाली फिल्मों में भी काम किया है। 2007 में वो एक तमिल फिल्म के लिए नेशनल अवॉर्ड भी जीत चुकी हैं।







विद्या बालन की कजिन है ये एक्ट्रेस, रेप पर कमेंट के बाद आईं सुर्खियों में  विद्या बालन की कजिन है ये एक्ट्रेस, रेप पर कमेंट के बाद आईं सुर्खियों में Reviewed by bollywoodkhabri on 6:19 AM Rating: 5

Post AD

Post AD

Advertisement