Header Ad

Post AD Top

#SultanTrailer: 10 सीन जिन्हें देखकर सबने कहा - वाह सलमान!

Advertisement
सलमान खान स्टारर सुलतान का ट्रेलर रिलीज़ हो चुका है और फैन्स को बेहद पसंद भी आया है। अनुष्का शर्मा और सलमान खान का रोमांस जहां पहली बार देखने को सब एक्साइटेड थे वहीं ट्रेलर ने भी लोगों को खासा इंप्रेस किया। ट्रेलर में सलमान खान अखाड़े में कुश्ती लड़ते नजर रहे हैं और अनुष्का शर्मा भी पहलवान की भूमिका में दिख रही हैं। फिल्म में अनुष्का के किरदार का नाम अर्फा है।
3 मिनट 18 सेकेंड के इस ट्रेलर में सलमान हरियाणवी में बात कर रहे हैं  और ट्रेलर में 'सुल्तान' की संघर्ष की कहानी को बयां किया गया है। लेकिन ट्रेलर की कुछ बातें लोगों को खासा इंप्रेस करेंगी। वहीं फिल्म में सलमान की बॉडी फैंस को पसंद आएगी। सलमान खान के कोच के किरदार में रणदीप हुड्डा भी शानदार लग रहे हैं। फिल्म आठ जुलाई, 2016 को ईद के मौके पर रिलीज होगी।










#SultanTrailer: 10 सीन जिन्हें देखकर सबने कहा - वाह सलमान! #SultanTrailer: 10 सीन जिन्हें देखकर सबने कहा - वाह सलमान! Reviewed by silverscreenkhabri on 4:04 AM Rating: 5

Post AD

Post AD