Header Ad

Post AD Top

सलमान की ट्यूबलाइट फुस्स...दीपिका - कैटरीना दोनों को मिल गए शाहरूख!

Advertisement
अगर गपशप गली में तेज़ी से फैल रही ये खबर सच है तो ये इस दशक का सबसे बड़ा कास्टिंग धमाका हो सकता है। जितना नामुमकिन लोगों को शाहरूख - सलमान का साथ आना लगता है, उतना ही नामुमकिन दीपिका पादुकोण और कैटरीना कैफ का साथ आना है।  लेकिन फिलहाल अगर खबरों की मानें तो दीपिका पादुकोण और कैटरीना कैफ दोनों ही शाहरूख खान की अगली फिल्म में दिखाई देंगी, जिसे आनंद एल राय डायरेक्ट कर रहे हैं। हालांकि फिल्म के लिए कैटरीना का नाम फाइनल हो चुका है।

दूसरी हीरोइन के लिए आलिया भट्ट और सोनम कपूर में टक्कर चल रही थी लेकिन फिल्मफेयर की एक रिपोर्ट की मानें तो फिल्म के लिए दीपिका पादुकोण को बस साइन करना ही बाकी रह गया है। 


सबसे दिलचस्प बात ये है कि ये फिल्म सलमान खान की ट्यूबलाइट के साथ फ्लोर पर जाएगी और कबीर खान की इस फिल्म के लिए कैटरीना कैफ और दीपिका पादुकोण में कड़ी टक्कर  चल रही थी।  जानिए अब तक दीपिका कैटरीना का दिलचस्प ऑन ऑफ कनेक्शन और दोनों ने एक दूसरे के साथ क्या किया -










सलमान की ट्यूबलाइट फुस्स...दीपिका - कैटरीना दोनों को मिल गए शाहरूख!  सलमान की ट्यूबलाइट फुस्स...दीपिका - कैटरीना दोनों को मिल गए शाहरूख! Reviewed by silverscreenkhabri on 10:28 PM Rating: 5

Post AD

Post AD