Header Ad

Post AD Top

Awww.. ये किसे KISS कर रहे हैं सलमान खान.. इतने प्यार से!

Advertisement
सलमान खान जितने पॉपुलर अपनी फिल्मों के लिए हैं, उससे कहीं ज्यादा लोग उन्हें उनकी बर्ताव की वजह से प्यार करते हैं। शायद यह बात उनके फैंस को पता हो कि सलमान को कुत्तों से बेहपनाह प्यार है। विश्वास नहीं होता है ताजा तस्वीर देंखे। सलमान खान ने अपनी डॉगी के साथ अपनी एक तस्वीर ट्विटर पर शेयर की है और इस तस्वीर का कैप्शन दिया है- 'Unconditional'.. जैसे ही सुल्तान की शूटिंग खत्म हुई.. सलमान पंजाब से वापस अपने घर आए और उन्होंने अपने डॉगी के साथ वक्त गुजारा।


सलमान खान अपने कुत्तों से काफी जुड़े हैं। 2011 में सलमान ने अपने डॉग्स के साथ तस्वीर BSPCA को भी दान में दी ताकि उनकी तस्वीर का इस्तेमाल जानवर के प्रति हो रहे अत्याचार को रोकने के लिए किया जा सके।










Awww.. ये किसे KISS कर रहे हैं सलमान खान.. इतने प्यार से! Awww.. ये किसे KISS कर रहे हैं सलमान खान.. इतने प्यार से! Reviewed by silverscreenkhabri on 3:30 AM Rating: 5

Post AD

Post AD