कभी बैक डांसर हुआ करती थीं अनुष्का, इन 7 स्टार्स ने भी किया Struggle
1. अनुष्का शर्मा
पिछले कुछ दिनों से अनुष्का शर्मा का एक वीडियो यू-ट्यूब पर वायरल हो रहा है। दरअसल, ये वीडियो एक टेलकम पाउडर का ऐड है जिसमें अनुष्का ने बतौर बैक ग्राउंड डांसर काम किया है। इस वीडियो में एक्ट्रेस अंजना सुखानी लीड रोल में थीं। ये वीडियो उस दौर का है, जब अनुष्का बॉलीवुड एक्ट्रेस नहीं थी और बतौर मॉडल काम कर रही थीं। ये उनके स्ट्रगलिंग डेज की बात है। कई स्टार्स कर चुके हैं साइड रोल...
अनुष्का से पहले बॉलीवुड के कई टॉप स्टार्स इस तरह के छोटे-मोटे साइड रोल कर चुके हैं। इनमें शाहिद कपूर, किरण राव और डायरेक्टर अयान मुखर्जी जैसे कई सेलेब्स के नाम शामिल हैं।
2. शाहिद कपूर
शाहिद कपूर भी स्ट्रगलिंग के दिनों में बैक ग्राउंड डांसर रहे हैं। उन्होंने ऐश्वर्या राय स्टारर फिल्म 'ताल' में डांसर का किरदार निभाया था। 'ताल' के एक सीन में शाहिद ऐश्वर्या का दुपट्टा संभालते दिख रहे हैं।
3. किरण राव
आमिर खान की वाइफ किरण राव, उनकी ही फिल्म 'दिल चाहता है' (2001) में काम कर चुकी हैं। फिल्म की गोवा सीक्वेंस में किरण नजर आईं थीं।
4. नवाजुद्दीन सिद्दीकी
ऑडियंस के फेवरेट बन चुके नवाजुद्दीन सिद्दीकी 'सरफरोश' (1999) और 'मुन्ना भाई MBBS' (2003) जैसी फिल्मों में कैमियो रोल निभा चुके हैं।
5. जोया अख्तर
'दिल धड़कने दो', 'जिंदगी न मिलेगी दोबारा' जैसी फिल्मों से फेमस हुईं डायरेक्टर जोया अख्तर, अपने स्ट्रगल के दिनों में छोटे-मोटे किरदार निभाया करती थीं। वे फिल्म 'कामासूत्र' (1997) में बैकग्राउंड डांसर के तौर पर नजर आईं थीं।
6. गीता
1998 में रिलीज हुई सुपरहिट फिल्म 'कुछ कुछ होता है' के सॉन्ग ‘तुझे याद न मेरी आई’में फेमस कोरियोग्राफर गीता कपूर ने खुद डांस किया था।
7. अयान मुखर्जी
'वेक अप सिड' और 'ये जवानी है दीवानी' के डायरेक्टर अयान मुखर्जी, शाहरुख खान स्टारर फिल्म 'कभी अलविदा न कहना' (2006) के एक सीन में दिखे थे। वे अपनी फिल्म 'ये जवानी है दीवानी' की वेडिंग सीक्वेंस में भी नजर आए थे।
कभी बैक डांसर हुआ करती थीं अनुष्का, इन 7 स्टार्स ने भी किया Struggle
Reviewed by bollywoodkhabri
on
9:57 AM
Rating:
Post a Comment