असिन से पहले इन 7 एक्ट्रेसेस ने भी शादी के बाद छोड़ा था Bollywood
1. संगीता बिजलानी
90 के दशक में हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में अपनी खूबसूरती और एक्टिंग से पहचान बनाने वाली एक्ट्रेस संगीता बिजलानी ने 20 साल की उम्र में 1980 में मिस इंडिया का खिताब जीता था। 1988 में फिल्म 'कातिल' से बॉलीवुड डेब्यू करने वाली संगीता ने 'हथियार', 'बंटवारा', 'त्रिदेव', 'जुर्म', 'इज्जत', 'युगांधर', 'योद्धा' और 'खून का कर्ज' जैसी कई फिल्मों में काम किया।
साल 1996 में भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान मोहम्मद अजहरुद्दीन से शादी के बाद उन्होंने फिल्मों को पूरी तरह अलविदा कह दिया। हालांकि, साल 2010 में दोनों का तलाक हो गया। लेकिन वो अभी भी फिल्मों से दूर हैं। कहा जा रहा है कि वो जल्द ही एक साउथ रीमेक के जरिए वो सलमान खान के अपोजिट कमबैक करेंगी।
2. मीनाक्षी
मीनाक्षी ने करियर की पीक पर पहुंचकर बैंकर हरीश मैसूर से शादी की और अमेरिका जाकर बस गईं। जैकी श्रॉफ, ऋषि कपूर और सनी देओल जैसे टॉप स्टार्स के साथ काम करने वाली मीनाक्षी ने मेरी जंग’, ‘घर हो तो ऐसा’, ‘घायल’, ‘दामिनी’ और‘घातक’ जैसी कई हिट फिल्में दीं है। फिलहाल वो अपनी बेटी केंद्रा और बेटे जोश की परवरिश में बिजी हैं और टेक्सास में डांस क्लास भी चलाती हैं और समय-समय पर अपनी पूरी टीम के साथ इवेंट्स का हिस्सा बनती हैं। वे कई बड़े प्रोगाम्स में अपनी टीम के साथ डांस कर चुकी हैं।
3. किमी काटकर
‘जुम्मा चुम्मा' गाने से पॉपुलर हुई किमी काटकर की इमेज बोल्ड एक्ट्रेस की रही। 1985 में बनी 'टार्जन' किमी की पहली फिल्म थी। इसके पहले वे फिल्म 'पत्थर दिल' में सपोर्टिंग एक्ट्रेस के रूप में दिखी थी। उन्होंने 'वर्दी', 'मर्द की जुबान', 'मेरा लहू', 'दरिया दिल' और 'गैर कानूनी' जैसी कई फिल्मों में काम किया। सेलेब्रिटी फोटोग्राफर शांतनु शौरी से शादी करने के बाद उन्होंने फिल्म लाइन छोड़ दी। उनका एक बेटा सिद्धार्थ है। किमी अभी ऑस्ट्रेलिया में रहती हैं।
4. नम्रता
एक्स मिस इंडिया नम्रता ने वास्तव, पुकार और ब्राइड एंड प्रिज्युडिस जैसी कई फिल्मों में काम किया। तेलूगु फिल्मों के सुपरस्टार महेश बाबू से शादी कर ली। शादी के बाद उन्होंने एक्टिंग छोड़ दी। फिलहाल वो अपने दोनों बच्चों गौतम और सितारा के साथ बिजी हैं।
5. ट्विंकल
1995 में आई फिल्म 'बरसात' से अपने करियर की शुरुआत करने वाली ट्विंकल ने 'जान', 'जब प्यार किसी से होता है', 'मेला', 'जोरू का गुलाम' और 'जोड़ी नंबर 1' जैसी कई फिल्में की। साल 2001 में रिलीज हुई 'लव के लिए कुछ भी करेगा' उनकी आखिरी फिल्म थी। अक्षय कुमार से शादी के बाद उन्होंने एक्टिंग छोड़ दी। फिलहाल वो बच्चे आरव और नितारा की परवरिश में बिजी हैं। वो इंटीरियर डेकोरेटर हैं और ब्लॉग्स भी लिखती हैं। ट्विंकल अपनी बुक भी ला चुकी हैं।
6. गायत्री
कई टीवी कमर्शियल्स के बाद वो शाहरुख खान के साथ ‘स्वदेस' में दिखीं। फिल्म से उन्हें शोहरत भी मिली, लेकिन ये उनकी पहली और आखिरी फिल्म रही। इसके बाद उन्होंने बिजनेसमैन विकास ओबेरॉय से शादी कर ली और एक्टिंग करियर छोड़ दिया। गायत्री के दो बच्चे हैं।
7. अमृता अरोड़ा
साल 2002 में फिल्म ‘कितने दूर कितने पास’से करियर शुरू करने वाली अमृता ने कमबख्त इश्क, गर्लफ्रेंड और फाइट क्लब जैसी कई फिल्मों में काम किया। लेकिन साल 2009 में शकील लडक से शादी के बाद उन्होंने फिल्मों को पूरी तरह अलविदा कह दिया। फिल्मों से दूर अमृता अपने दो बच्चे की परवरिश में बिजी हैं और अक्सर फिल्मी पार्टियों में नजर आती हैं।
90 के दशक में हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में अपनी खूबसूरती और एक्टिंग से पहचान बनाने वाली एक्ट्रेस संगीता बिजलानी ने 20 साल की उम्र में 1980 में मिस इंडिया का खिताब जीता था। 1988 में फिल्म 'कातिल' से बॉलीवुड डेब्यू करने वाली संगीता ने 'हथियार', 'बंटवारा', 'त्रिदेव', 'जुर्म', 'इज्जत', 'युगांधर', 'योद्धा' और 'खून का कर्ज' जैसी कई फिल्मों में काम किया।
साल 1996 में भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान मोहम्मद अजहरुद्दीन से शादी के बाद उन्होंने फिल्मों को पूरी तरह अलविदा कह दिया। हालांकि, साल 2010 में दोनों का तलाक हो गया। लेकिन वो अभी भी फिल्मों से दूर हैं। कहा जा रहा है कि वो जल्द ही एक साउथ रीमेक के जरिए वो सलमान खान के अपोजिट कमबैक करेंगी।
2. मीनाक्षी
मीनाक्षी ने करियर की पीक पर पहुंचकर बैंकर हरीश मैसूर से शादी की और अमेरिका जाकर बस गईं। जैकी श्रॉफ, ऋषि कपूर और सनी देओल जैसे टॉप स्टार्स के साथ काम करने वाली मीनाक्षी ने मेरी जंग’, ‘घर हो तो ऐसा’, ‘घायल’, ‘दामिनी’ और‘घातक’ जैसी कई हिट फिल्में दीं है। फिलहाल वो अपनी बेटी केंद्रा और बेटे जोश की परवरिश में बिजी हैं और टेक्सास में डांस क्लास भी चलाती हैं और समय-समय पर अपनी पूरी टीम के साथ इवेंट्स का हिस्सा बनती हैं। वे कई बड़े प्रोगाम्स में अपनी टीम के साथ डांस कर चुकी हैं।
3. किमी काटकर
‘जुम्मा चुम्मा' गाने से पॉपुलर हुई किमी काटकर की इमेज बोल्ड एक्ट्रेस की रही। 1985 में बनी 'टार्जन' किमी की पहली फिल्म थी। इसके पहले वे फिल्म 'पत्थर दिल' में सपोर्टिंग एक्ट्रेस के रूप में दिखी थी। उन्होंने 'वर्दी', 'मर्द की जुबान', 'मेरा लहू', 'दरिया दिल' और 'गैर कानूनी' जैसी कई फिल्मों में काम किया। सेलेब्रिटी फोटोग्राफर शांतनु शौरी से शादी करने के बाद उन्होंने फिल्म लाइन छोड़ दी। उनका एक बेटा सिद्धार्थ है। किमी अभी ऑस्ट्रेलिया में रहती हैं।
4. नम्रता
एक्स मिस इंडिया नम्रता ने वास्तव, पुकार और ब्राइड एंड प्रिज्युडिस जैसी कई फिल्मों में काम किया। तेलूगु फिल्मों के सुपरस्टार महेश बाबू से शादी कर ली। शादी के बाद उन्होंने एक्टिंग छोड़ दी। फिलहाल वो अपने दोनों बच्चों गौतम और सितारा के साथ बिजी हैं।
5. ट्विंकल
1995 में आई फिल्म 'बरसात' से अपने करियर की शुरुआत करने वाली ट्विंकल ने 'जान', 'जब प्यार किसी से होता है', 'मेला', 'जोरू का गुलाम' और 'जोड़ी नंबर 1' जैसी कई फिल्में की। साल 2001 में रिलीज हुई 'लव के लिए कुछ भी करेगा' उनकी आखिरी फिल्म थी। अक्षय कुमार से शादी के बाद उन्होंने एक्टिंग छोड़ दी। फिलहाल वो बच्चे आरव और नितारा की परवरिश में बिजी हैं। वो इंटीरियर डेकोरेटर हैं और ब्लॉग्स भी लिखती हैं। ट्विंकल अपनी बुक भी ला चुकी हैं।
6. गायत्री
कई टीवी कमर्शियल्स के बाद वो शाहरुख खान के साथ ‘स्वदेस' में दिखीं। फिल्म से उन्हें शोहरत भी मिली, लेकिन ये उनकी पहली और आखिरी फिल्म रही। इसके बाद उन्होंने बिजनेसमैन विकास ओबेरॉय से शादी कर ली और एक्टिंग करियर छोड़ दिया। गायत्री के दो बच्चे हैं।
7. अमृता अरोड़ा
साल 2002 में फिल्म ‘कितने दूर कितने पास’से करियर शुरू करने वाली अमृता ने कमबख्त इश्क, गर्लफ्रेंड और फाइट क्लब जैसी कई फिल्मों में काम किया। लेकिन साल 2009 में शकील लडक से शादी के बाद उन्होंने फिल्मों को पूरी तरह अलविदा कह दिया। फिल्मों से दूर अमृता अपने दो बच्चे की परवरिश में बिजी हैं और अक्सर फिल्मी पार्टियों में नजर आती हैं।
असिन से पहले इन 7 एक्ट्रेसेस ने भी शादी के बाद छोड़ा था Bollywood
Reviewed by bollywoodkhabri
on
10:03 AM
Rating:
Post a Comment