जिया की सुसाइड से रेखा के सिंदूर तक, अनसुलझी हैं बॉलीवुड की ये Mysteries - Set 2
क्यों हुआ करीना-शाहिद का ब्रेकअप?
शाहिद कपूर और करीना कपूर का अफेयर 2004 में फिल्म 'फिदा' के सेट पर शुरू हुआ था। कहा जाता है कि करीना शाहिद के प्यार में ऐसी डूबी थीं कि उन्होंने नॉनवेज खाना तक छोड़ दिया था। लेकिन 2006 में 'जब वी मेट' की शूटिंग के दौरान उनके रिश्ते में कड़वाहट आई। 2007 में फिल्म की शूटिंग खत्म होते-होते इनका रिश्ता भी खत्म हो गया। हालांकि, आज तक कोई नहीं जान पाया कि उनके ब्रेकअप की असली वजह क्या थी।
अब तक नहीं सुलझ पाई सिल्क स्मिता की मौत की गुत्थी
साउथ फिल्मों की एक्ट्रेस सिल्क स्मिता की लाश 3 सितंबर, 1996 को उनके घर में पंखे से झूलती पाई गई थी। पुलिस ने इसे आत्महत्या बताकर केस बंद कर दिया। हालांकि, कई लोगों का मानना था कि उनकी मौत के पीछे की वजह कुछ और ही है। बताया जाता है कि फिल्मों में एक्टिंग और गाने से सिल्क ने अच्छी कमाई की। ऐसे में उनके एक करीबी मित्र ने उन्हें प्रोड्यूसर बनकर और पैसे कमाने का लालच दिया। उन्हें पहली दो फिल्मों में ही 2 करोड़ रुपए का घाटा हो गया। बतौर प्रोड्यूसर उनकी तीसरी फिल्म पूरी ही नहीं हो सकी। फिल्मों में हुए घाटे का असर उनके निजी जीवन पर भी हुआ और मानसिक तौर पर वो काफी कमजोर हो गई थीं।
क्या प्यार में मिले धोखे के बाद नफीसा जोसेफ किया था सुसाइड?
टीवी एक्ट्रेस और मॉडल नफीसा जोसेफ की मौत किसी रहस्य से कम नहीं है। 1997 में मिस इंडिया यूनिवर्स का ताज अपने नाम करने वाली नफीसा 2004 में मात्र 26 साल की उम्र में फंदे पर झूल गईं। उन्हें एमटीवी पर एक शो को होस्ट करने के लिए भी जाना जाता था। कहा जाता है कि उन्होंने फेल रिलेशनशिप के चलते यह कदम उठाया। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, शादी के एक सप्ताह पहले उन्होंने सुसाइड का कदम इसलिए उठाया, क्योंकि उन्हें पता चल गया था कि उनका होने वाला पति पहले भी शादी कर चुका था और दो साल पहले ही उसका तलाक हुआ था। क्या यही थी नफीस के सुसाइड की असली वजह? इस पर सस्पेंस बरकरार है। बता दें कि नफीसा ने बॉलीवुड फिल्म 'ताल' और टीवी सीरियल C.A.T.S में भूमिका निभाई थी।
क्या थी विवेका बाबाजी के सुसाइड की असली वजह?
2002 में आई फिल्म 'ये कैसी मोहब्बत' एकमात्र ऐसी फिल्म थी, जिसमें विवेका बाबाजी ने एक्टिंग की थी। 1973 में पैदा हुई विवेका मात्र 37 साल की उम्र में मुंबई में अपने कमरे में पंखे से लटकी मिली थीं। चौंकाने वाली बात सामने यह आई थी कि उन्होंने आत्महत्या का यह तीसरा प्रयास किया था। 1993 में मिस मॉरिशस वर्ल्ड का खिताब जीतने वाली इस मॉडल ने सुसाइड क्यों की, यह सबके लिए चर्चा का विषय बना रहा। लेकिन सुनने में आया था कि अपने ब्वॉयफ्रेंड से अलग होने के बाद वे डिप्रेशन में थीं और शायद इसीलिए खुद को मौत के हवाले कर दिया।
गिरने से हुई थी मौत या मनोहन देसाई ने किया था सुसाइड?
'अमर अकबर एंथोनी', 'धरम वीर' जैसी फिल्मों के डायरेक्टर मनमोहन देसाई की डेथ 1994 में अपने घर की बालकनी से गिरने से हुई थी। कुछ मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो वे अपने करियर में आई गिरावट के बाद से डिप्रेशन में थे और इसी वजह से उन्होंने सुसाइड किया।
क्या पत्नी से खराब रिश्ते के चलते गुरु दत्त ने उठाया सुसाइड का कदम?
गुरु दत्त को 1950 और 60 के दशक की 'प्यासा', 'कागज के फूल', 'साहिब बीवी और गुलाम' और 'चौदहवीं का चांद' जैसी क्लासिक फिल्मों के लिए जाना जाता है। 9 जुलाई 1925 को जन्में गुरु दत्त ने 39 साल की उम्र में आत्महत्या कर ली थी। कहा जाता है कि गुरु दत्त का पत्नी गीता दत्त से रिश्ता डिस्टर्ब हो गया था और वहीदा रहमान (जिन्हें वे प्यार करते थे) उनसे दूरियां बना रही थीं। इस वजह से उन्होंने सुसाइड किया।
शाहिद कपूर और करीना कपूर का अफेयर 2004 में फिल्म 'फिदा' के सेट पर शुरू हुआ था। कहा जाता है कि करीना शाहिद के प्यार में ऐसी डूबी थीं कि उन्होंने नॉनवेज खाना तक छोड़ दिया था। लेकिन 2006 में 'जब वी मेट' की शूटिंग के दौरान उनके रिश्ते में कड़वाहट आई। 2007 में फिल्म की शूटिंग खत्म होते-होते इनका रिश्ता भी खत्म हो गया। हालांकि, आज तक कोई नहीं जान पाया कि उनके ब्रेकअप की असली वजह क्या थी।
अब तक नहीं सुलझ पाई सिल्क स्मिता की मौत की गुत्थी
साउथ फिल्मों की एक्ट्रेस सिल्क स्मिता की लाश 3 सितंबर, 1996 को उनके घर में पंखे से झूलती पाई गई थी। पुलिस ने इसे आत्महत्या बताकर केस बंद कर दिया। हालांकि, कई लोगों का मानना था कि उनकी मौत के पीछे की वजह कुछ और ही है। बताया जाता है कि फिल्मों में एक्टिंग और गाने से सिल्क ने अच्छी कमाई की। ऐसे में उनके एक करीबी मित्र ने उन्हें प्रोड्यूसर बनकर और पैसे कमाने का लालच दिया। उन्हें पहली दो फिल्मों में ही 2 करोड़ रुपए का घाटा हो गया। बतौर प्रोड्यूसर उनकी तीसरी फिल्म पूरी ही नहीं हो सकी। फिल्मों में हुए घाटे का असर उनके निजी जीवन पर भी हुआ और मानसिक तौर पर वो काफी कमजोर हो गई थीं।
क्या प्यार में मिले धोखे के बाद नफीसा जोसेफ किया था सुसाइड?
टीवी एक्ट्रेस और मॉडल नफीसा जोसेफ की मौत किसी रहस्य से कम नहीं है। 1997 में मिस इंडिया यूनिवर्स का ताज अपने नाम करने वाली नफीसा 2004 में मात्र 26 साल की उम्र में फंदे पर झूल गईं। उन्हें एमटीवी पर एक शो को होस्ट करने के लिए भी जाना जाता था। कहा जाता है कि उन्होंने फेल रिलेशनशिप के चलते यह कदम उठाया। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, शादी के एक सप्ताह पहले उन्होंने सुसाइड का कदम इसलिए उठाया, क्योंकि उन्हें पता चल गया था कि उनका होने वाला पति पहले भी शादी कर चुका था और दो साल पहले ही उसका तलाक हुआ था। क्या यही थी नफीस के सुसाइड की असली वजह? इस पर सस्पेंस बरकरार है। बता दें कि नफीसा ने बॉलीवुड फिल्म 'ताल' और टीवी सीरियल C.A.T.S में भूमिका निभाई थी।
क्या थी विवेका बाबाजी के सुसाइड की असली वजह?
2002 में आई फिल्म 'ये कैसी मोहब्बत' एकमात्र ऐसी फिल्म थी, जिसमें विवेका बाबाजी ने एक्टिंग की थी। 1973 में पैदा हुई विवेका मात्र 37 साल की उम्र में मुंबई में अपने कमरे में पंखे से लटकी मिली थीं। चौंकाने वाली बात सामने यह आई थी कि उन्होंने आत्महत्या का यह तीसरा प्रयास किया था। 1993 में मिस मॉरिशस वर्ल्ड का खिताब जीतने वाली इस मॉडल ने सुसाइड क्यों की, यह सबके लिए चर्चा का विषय बना रहा। लेकिन सुनने में आया था कि अपने ब्वॉयफ्रेंड से अलग होने के बाद वे डिप्रेशन में थीं और शायद इसीलिए खुद को मौत के हवाले कर दिया।
गिरने से हुई थी मौत या मनोहन देसाई ने किया था सुसाइड?
'अमर अकबर एंथोनी', 'धरम वीर' जैसी फिल्मों के डायरेक्टर मनमोहन देसाई की डेथ 1994 में अपने घर की बालकनी से गिरने से हुई थी। कुछ मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो वे अपने करियर में आई गिरावट के बाद से डिप्रेशन में थे और इसी वजह से उन्होंने सुसाइड किया।
क्या पत्नी से खराब रिश्ते के चलते गुरु दत्त ने उठाया सुसाइड का कदम?
गुरु दत्त को 1950 और 60 के दशक की 'प्यासा', 'कागज के फूल', 'साहिब बीवी और गुलाम' और 'चौदहवीं का चांद' जैसी क्लासिक फिल्मों के लिए जाना जाता है। 9 जुलाई 1925 को जन्में गुरु दत्त ने 39 साल की उम्र में आत्महत्या कर ली थी। कहा जाता है कि गुरु दत्त का पत्नी गीता दत्त से रिश्ता डिस्टर्ब हो गया था और वहीदा रहमान (जिन्हें वे प्यार करते थे) उनसे दूरियां बना रही थीं। इस वजह से उन्होंने सुसाइड किया।
जिया की सुसाइड से रेखा के सिंदूर तक, अनसुलझी हैं बॉलीवुड की ये Mysteries - Set 2
Reviewed by bollywoodkhabri
on
6:42 AM
Rating:
Post a Comment