अभिषेक बच्चन की हीरोइन रह चुकी है ये एक्ट्रेस, दो साल में ही टूट गई थी शादी
साल 2010 में अभिषेक बच्चन के अपोजिट फिल्म 'तेरा जादू चल गया' में नजर आईं एक्ट्रेस कीर्ति रेड्डी फिलहाल एक बच्चे की मां हैं और इस वक्त यूएसए में सैटल हैं। उन्होंने एक डॉक्टर से शादी की है। उनकी आखिरी फिल्म तेलुगु भाषा की 'अर्जुन' है, जो 2004 में आई थी। नागार्जुन के भतीजे से शादी कर दो साल में हुईं अलग...
साल 2004 में ही कीर्ति ने एक्टर नागार्जुन के भतीजे सुमंत से शादी कर ली। हालांकि दो साल बाद ही दोनों अलग हो गए। इसके बाद कीर्ति को एक डॉक्टर से प्यार हो गया और उससे शादी करने के बाद कीर्ति ग्लैमर वर्ल्ड से पूरी तरह कट गईं। फिलहाल कीर्ति यूएसए में हैं। पिछले साल कीर्ति अपने कजिन एक्टर सम्राट की शादी में दिखाई दी थीं। कीर्ति बॉलीवुड मूवी 'तेरा जादू चल गया' के अलावा फिल्म 'प्यार इश्क और मोहब्ब्त' व 'बधाई हो बधाई' में भी नजर आई थीं।
अभिषेक बच्चन की हीरोइन रह चुकी है ये एक्ट्रेस, दो साल में ही टूट गई थी शादी
Reviewed by bollywoodkhabri
on
6:30 AM
Rating:
Post a Comment