Header Ad

Post AD Top

नेहा धूपिया की जगह लेंगी ये एक्ट्रेस, 'जूली 2' से करेंगी Bollywood में एंट्री

Advertisement


डायरेक्टर दीपक शिवदासानी की फिल्मजूली 2’ के जरिए साउथ की बोल्ड एक्ट्रेस राय लक्ष्मी बॉलीवुड में एंट्री करने जा रही हैं। फिल्म के प्रीक्वल में नेहा धूपिया ने लीड रोल निभाया था और अब राय लक्ष्मी इस फिल्म में बोल्ड अवतार में नजर आएंगी। साउथ इंडस्ट्री में लक्ष्मी काफी पॉपुलर हैं और उन्होंने कई फेमस फिल्मों में काम किया है। अकीरामें भी आएंगी नजर...


लक्ष्मी मुरुगदास की सोनाक्षी सिन्हा स्टारर फिल्मअकीरामें भी नजर आएंगी। दक्षिण की सुपरहिट फिल्म 'मौनागुरु' की इस रीमेक में लक्ष्मी सोनाक्षी के साथ एक्शन करते दिखेंगी।


मिला बेस्ट नेगेटिव एक्ट्रेस का अवॉर्ड

साल 2005 में तमिल फिल्म 'कारका कसाद्रा' के जरिए अपना करियर स्टार्ट करने वाली लक्ष्मी को साल 2011 में रिलीज हुई फिल्ममनकथाके लिए बेस्ट नेगेटिव एक्ट्रेस का खिताब मिल चुका है।
नेहा धूपिया की जगह लेंगी ये एक्ट्रेस, 'जूली 2' से करेंगी Bollywood में एंट्री नेहा धूपिया की जगह लेंगी ये एक्ट्रेस, 'जूली 2' से करेंगी Bollywood में एंट्री Reviewed by silverscreenkhabri on 4:36 AM Rating: 5

Post AD

Post AD