नेहा धूपिया की जगह लेंगी ये एक्ट्रेस, 'जूली 2' से करेंगी Bollywood में एंट्री
डायरेक्टर दीपक शिवदासानी की फिल्म ‘जूली 2’ के जरिए साउथ की बोल्ड एक्ट्रेस राय लक्ष्मी बॉलीवुड में एंट्री करने जा रही हैं। फिल्म के प्रीक्वल में नेहा धूपिया ने लीड रोल निभाया था और अब राय लक्ष्मी इस फिल्म में बोल्ड अवतार में नजर आएंगी। साउथ इंडस्ट्री में लक्ष्मी काफी पॉपुलर हैं और उन्होंने कई फेमस फिल्मों में काम किया है। ‘अकीरा’ में भी आएंगी नजर...
लक्ष्मी मुरुगदास की सोनाक्षी सिन्हा स्टारर फिल्म ‘अकीरा’ में भी नजर आएंगी। दक्षिण की सुपरहिट फिल्म 'मौनागुरु' की इस रीमेक में लक्ष्मी सोनाक्षी के साथ एक्शन करते दिखेंगी।
मिला बेस्ट नेगेटिव एक्ट्रेस का अवॉर्ड
साल 2005 में तमिल फिल्म 'कारका कसाद्रा' के जरिए अपना करियर स्टार्ट करने वाली लक्ष्मी को साल 2011 में रिलीज हुई फिल्म ‘मनकथा’ के लिए बेस्ट नेगेटिव एक्ट्रेस का खिताब मिल चुका है।
नेहा धूपिया की जगह लेंगी ये एक्ट्रेस, 'जूली 2' से करेंगी Bollywood में एंट्री
Reviewed by silverscreenkhabri
on
4:36 AM
Rating:
Post a Comment