''मेरी फिल्म सुपरहिट हो गई.. मुझे विश्वास नहीं हो रहा.. ''
टाईगर श्राफ- श्रद्धा कपूर की फिल्म 'बागी' बॉक्स ऑफिस पर अभी कब्जा जमाए हुए है। अपने दूसरे हफ्ते के अंत तक फिल्म ने 67.63 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है। जो कि उम्मीद से काफी ज्यादा है। फिल्म को अभी ब्लॉकबस्टर करार दे दिया गया है। कोई शक नहीं कि अपनी दूसरी फिल्म की सफलता पर टाईगर श्राफ बेहद खुश हैं। बागी के हिट होने पर टाईगर ने कहा कि, 'बागी को ऐसा रिस्पॉस मिलेगा.. मैंने सोचा नहीं था.. मेरे पास शब्द नहीं हैं.. '
फिल्म की धमाकेदार बॉक्स ऑफिस कलेक्शन पर टाईगर ने खुशी जताई। उन्होंने कहा, मुझे ये आंकड़ें ज्यादा समझ नहीं आते.. मैं इंडस्ट्री में नया हूं.. मुझे सिर्फ इतना पता है कि फिल्म की ओपनिंग 6-7 करोड़ बताई जा रही थी, लेकिन फिल्म ने 11 करोड़ की ओपनिंग दी है। टाईगर ने कहा कि मैं फिल्म को मिल रहे रिस्पॉस से बहुत खुश हूं.. फिल्म को काफी तारीफ मिल रही है। मैं उम्मीद करता हूं कि मेरी हर फिल्म फैंस को पसंद आए।
''मेरी फिल्म सुपरहिट हो गई.. मुझे विश्वास नहीं हो रहा.. ''
Reviewed by silverscreenkhabri
on
5:44 AM
Rating:

Post a Comment